मंगलवार, 18 जनवरी 2011

व्रत एवं पर्व - जनवरी 2011

जनवरी सन् 2011

व्रत एवं पर्व

1 जनवरी: शनि-प्रदोष व्रत, व्यतिपात महापात दिन 3.44 बजे तक

2 जनवरी: मासिक शिवरात्रि व्रत, दशतारकारंभ (मिथिलांचल)

3 जनवरी: सोमवारी व्रत (मिथिलांचल), सोमवती अमावस दिन 2.16 से

4 जनवरी: स्नान-दान-श्राद्ध की भौमवती अमावस्या, वकुला अमावस (उड़ीसा), उत्तर-पश्चिमी भारत में खण्डग्रास (आंशिक) सूर्यग्रहण, सूतक 12 घंटे पूर्व प्रारंभ होगा। नई दिल्ली- दिन 3.12 से 3.52, कुरुक्षेत्र- दिन 3.01 से सायं 4.02, लुधियाना- दिन 2.52 से सायं 4.07, पटियाला- दिन 2.57 से सायं 4.04, भिवानी- दिन 3.05 से दिन 3.56, चण्डीगढ़- दिन 2.57 से सायं 4.05, अमृतसर- दिन 2.46 से सायं 4.11, जम्मू- दिन 2.42 से सायं 4.14, धर्मशाला- दिन 2.49 से सायं 4.11, शिमला- दिन 2.57 से सायं 4.06, नैनीताल- दिन 3.22 से दिन 3.48, देहरादून- दिन 3.05 से सायं 4.00, मुरादाबाद- दिन 3.23 से दिन 3.45, मेरठ- दिन 3.12 से दिन 3.53

5 जनवरी: नवीन चंद्र-दर्शन, ग्रहण-करिदिन (प.भारत)

6 जनवरी: आरोग्य व्रत, एक मास तक खिचड़ी भोग (श्रीराधावल्लभ मंदिर, वृंदावन), Epiphany (Christian)

8 जनवरी: वरदविनायक चतुर्थी व्रत

9 जनवरी: छप्पनभोग (गरुड़गोविन्द-छटीकरा, मथुरा), प्रवासी भारतीय दिवस

10 जनवरी: अन्नरूपा षष्ठी (बंगाल), स्कन्द (कुमार) षष्ठी व्रत

11 जनवरी: गुरु गोविन्द सिंह जयंती (नानकशाही), मार्तण्ड सप्तमी, नंदराय जयंती, लाल बहादुर शास्त्री स्मृति दिवस

12 जनवरी: श्रीदुर्गाष्टमी व्रत, श्रीअन्नपूर्णाष्टमी व्रत, बुधाष्टमी पर्व, महाभद्राष्टमी, शाकम्भरी महापूजा प्रारंभ, स्वामी विवेकानन्द जयंती (तारीखानुसार), युवा दिवस

13 जनवरी: लोहड़ी (जम्मू-कश्मीर, पंजाब), दशतारकान्त (मिथिलांचल)

14 जनवरी: मकर-संक्रान्ति सायं 6.42 बजे, दृश्यगणित के अनुसार संक्रान्ति के स्नान-दान का विशेष पुण्यकाल मध्याह्न 12.18 बजे से सूर्यास्त तक, सूर्य उत्तरायण, धनु (खर) मास समाप्त, तिल-संक्रान्ति (मिथिलांचल), भोगी (दक्षिण भारत), प्रयाग में कल्पवास प्रारंभ, करि दिन, वैधृति महापात रात्रि 8.31 बजे से

15 जनवरी: प्राचीन परम्परानुसार निर्मित पंचांगों के मत से मकर-संक्रान्ति का विशेष पुण्यकाल प्रात: 10.42 बजे तक, खिचड़ी (उत्तर भारत), पोंगल (दक्षिण भारत), गंगासागर-स्नान, पूजा-संकल्प में ‘शिशिर ऋतु’ का प्रयोग शुरू, साम्ब दशमी (उड़ीसा), कर्म दशमी-विश्वकर्मा पूजा (मिथिलां.), वैधृति महापात प्रात: 5.40 बजे तक, थलसेना दिवस, बाबे लालू की पहली चोटी (सारस्वत, खत्री)

16 जनवरी: पुत्रदा एकादशी व्रत, तैलंग स्वामी की जयंती एवं महानिर्वाण दिवस (काशी), वैकुण्ठ एकादशी (दक्षिण भारत), रोहिणी व्रत (जैन)

17 जनवरी: सोम-प्रदोष व्रत, श्यामबाबा द्वादशी, कूर्म द्वादशी व्रत

18 जनवरी: शिव-शक्ति अन्नकूट (काशी), ईशान व्रत, अरुद्र-दर्शन (द.भा.)

19 जनवरी: स्नान-दान-व्रत की पौषी पूर्णिमा श्रीसत्यनारायण पूजा-कथा, शाकम्भरी जयंती, पुष्याभिषेक, माघ-स्नान प्रारंभ, ओशो महोत्सव, कश्मीरी पण्डितों का निर्वासन दिवस, कौशिकी-स्नान (मिथिलांचल), पाक्षिक प्रतिक्रमण (श्वेत.जैन), रोकाड़िया हनुमान मेला (बुरहानपुर), छेरछेरा (छत्तीसगढ़)

20 जनवरी: षोडशकारण मुष्ठिविधान व्रत प्रारंभ (दिग.जैन), सूर्य सायन कुंभ में दिन 3.50 बजे

21 जनवरी: हेमूकालानी शहीद दिवस

22 जनवरी: सौभाग्यसुंदरी व्रत, संकष्टी श्रीगणेश चतुर्थी व्रत, संकटहरण (सकट) चौथ, श्रीगणेश-जन्मोत्सव (काशी), महामाघी चतुर्थी (उज्जयिनी), तिलकुटी चतुर्थी, बाबे लालू की दूसरी चोटी (सारस्वत, खत्री)

23 जनवरी: श्रीगणेशावतार चतुर्थी (मिथिलांचल), नेताजी सुभाषचंद्र बोस जयंती, देशप्रेम दिवस

25 जनवरी: साहिब सप्तमी (जम्मू- कश्मीर), चेहल्लुम (मुस.)

26 जनवरी: श्रीरामानन्दाचार्य जयंती, पुत्र सप्तमी व्रत, गणतंत्र दिवस, व्यतिपात महापात रात्रि 9.29 से 3.40 बजे तक, कालाष्टमी व्रत, अष्टका श्राद्ध

27 जनवरी: अन्वष्टका श्राद्ध, भीष्म पितामह जयंती

28 जनवरी: लाला लाजपत राय जयंती

29 जनवरी: षट्तिला एकादशी व्रत, बाबे लालू की तीसरी चोटी

30 जनवरी: षट्तिला एकादशी व्रत (निम्बार्क वैष्णव), तिल द्वादशी, महात्मा गांधी स्मृति दिवस, सर्वोदय पखवारा शुरू

31 जनवरी: सोम-प्रदोष व्रत, मेरु त्रयोदशी-ऋषभदेव निर्वाण महोत्सव

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें